Ind vs Eng 4th Test: पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट पर बनाए 53 रन, भारत की पहली पारी 191 पर सिमटी

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Ind vs Eng 4th Test: भारत और इंग्लैंड की बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला लंदन के केंनिंग्सन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहली पारी में टीम इंडिया 191 रन पर आल आउट हो गई। भारत ने ये स्कोर विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर की अर्धशतक की मदद से  बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 53 रन बनाए थे। डाविड मलान 26 जबकि क्रेग ओवरटन 1 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की पहली पारी के स्कोर के 138 रन पीछे है इंग्लैंड। 

इंग्लैंड की पहली पारी, 3 विकेट गिरे

बुमराह ने इंग्लैंड को शुरुआत झटके दिए और पहले रोरी बर्न्स को 5 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया तो फिर हसीब हमीद को शून्य पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। उमेश यादव ने टाप फार्म  में चल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को 21 रन के स्कोर पर बोर्ड कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई। 

ये भी पढ़िए