रेल पर सफर करने वालों को राहत! अब मिनटों में मिलेगा टिकट, खिड़की पर जाने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली ,ट्रेन में सफर करने से पहले स्टेशन पर विंडो से टिकट खरीदना हर यात्री के लिए बड़ा सिरदर्द है, क्योंकि लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना बेहद मुश्किल भरा होता है। हालांकि, तकनीक के इस दौर में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई बड़े स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई हैं लेकिन इनकी संख्या बेहद कम है। अब रेलवे ने इन ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन की संख्या में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
देश के कई रेलवे स्टेशनों पर और ज्यादा  एटीवीएम के लगने से यात्रियों को आसानी से टिकट मिलेंगे और उन्हें लंबी कतारों में टिकट खरीदने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। इससे लोगों का समय बचने के साथ-साथ टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ भी कम होगी।
दक्षिण रेल डिवीजन ने कई रेलवे स्टेशनों पर 254 अतिरिक्त एटीवीएम लगाने का फैसला किया है। साउदर्न रेलवे ने कुल 6 मंडलों में 254 ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन लगाने का फैसला किया है। रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध ्रएटीवीएम मशीनों से यात्री मिनटों में टिकट निकाल सकते हैं। खास बात है कि इन मशीनों से सुपर फास्ट और मेल एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनों के अनारक्षित टिकट निकाले जा सकते हैं। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म टिकट भी लिया जा सकता है।

ये भी पढ़िए